ब्रेकिंग
बड़वानी-
जिले की 2 जेलों में 2 कैदी की रिपोर्ट आई पाजेटिव मचा हड़कंप, सेंधवा उपजेल में 33 वर्षीय ओर बड़वानी केंद्रीय जेल में एक 45 वर्षीय कैदी पाजेटिव पाया गया,सेंधवा जेल में जिस कैदी की रिपोर्ट आई पाजेटिव उसे पहले से कोरेनटाइन रखा गया था, उसके बैरक में रहने वाले अन्य कैदियों को भी किया गया कोरोनटाइन कैदी को कहां शिफ्ट किया जाएगा ऊपर से निर्देश मिलने पर होगा तय,जिन 102 लोगो की रिपोर्ट आई पाजेटिव उनमे ये दो कैदी भी शामिल
हेमन्त गर्ग