प्राचीनतम पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रंगार हुआ

गोरव कंछल

इंदौर/दातोंदा – कोरोना महामारी का असर एक और जहां पर इंसानों पर पड़ रहा है वहीं भगवानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है कोरना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी मंदिरों को बंद किया गया है नाग पंचमी के मौके पर उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट तो खुले परंतु दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी पहुंच नहीं सके दर्शनार्थियों द्वारा घर पर बैठकर ही भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन किए गए वही विभिन्न जगह पर नाग पंचमी के अवसर पर विशेष श्रंगार किए गए थे इंदौर के समीप ग्राम दतोदा के प्राचीनतम पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भी नाग पंचमी के मौके पर विशेष श्रंगार किया गया ग्राम के राकेश सोनी के अनुसार भगवान पिपलेश्वर महादेव का नाग पंचमी के अवसर पर विशेष श्रंगार किया गया वही भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया था मंदिर पहुंचे लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से भगवान के विशेष श्रंगार के दर्शन किए ।