सेंधवा शहर में कोरोना बम विस्फोट 6 पॉजिटिव

सेंधवा

शहर में फूटा कोरोनावायरस बम एक साथ 6 लोग पाजेटिव ,शहर के इलाके से 3 जवाहरगंज से ,2 जोगवाड़ा रोड़ के,1 महाराज गली से पाजेटिव पाए गए,
सेंधवा में सोमवार को फिर शहर के छह लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है इसमें जो वाड़ा रोड निवासी दो लोग महाराज गली निवासी एक युवक और जवाहरगंज निवासी तीन लोग शामिल है , जवाहर गंज से मिले तीन व्यापारिक परिवार के लोगों को इंदौर अरविंदो अस्पताल के लिए भेजा जा रहा है वही जोगवाड़ा रोड और महाराज गली के पाजेटिव पाए गए व्यक्तियों को बड़वानी भेजा जा रहा है, गौरतलब है कि आज जो 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें से 5 लोग वे लोग हैं जिनके परिवार में पहले से कोरोनावायरस संक्रमित लोग पाए गए हैं