मर गई गाड़ी में सवार अधिकारियों की मानवीय संवेदना

*देश सेवा-जन सेवा के लिए पदस्थ सरकारी अधिकारियों का अमानवीय व्यवहार*

*घंटों तक रोड पर रही गंभीर घायल बुजुर्ग महिला,कई वाहन ओर अधिकारी इस दौरान निकले, विधिक सेवा पेरालीगल वालेंटियर ने पहुंचाया अस्पताल, करवाया रैफर*

अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम दतवाडा ओर गोलाटा के रोड पर इंसानियत और प्रशासन को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला बीच सड़क पर घंटों तक पड़ी रही वहीं इस दौरान अनेकों लोग तेज रफ्तार से अपने वाहन उसके पास से गुजरते रहे, लेकिन कोई भी व्यक्ति मानवीयता दिखाने और मदत के लिए आगे नहीं आया। दरअसल अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम दतवाडा ओर गोलाटा के बिच रोड पर एक खुन से लथपथ बुजुर्ग महिला बिच रोड पर पड़ी हुई थी वहीं इस दौरान वहां अंजड के थाना पेरालीगल वालेंटियर सतीश परिहार पहुंचे उन्होंने इमरजेंसी 108 एंबुलेंस, डायल 100 सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कहीं भी फोन नहीं लगा *जिसके बाद सामने से बड़वानी वन विभाग का काफिला पहुंचा जिसमें स्वयं बड़वानी डीएफओ एस. एल. भार्गव सहित अनेकों वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी दो वाहनों सहित बाइकों पर सवार थे वे घटना स्थल पर एक -एक कर पहुंचे इन सभी से मदत मांगी कि इस बुजुर्ग महिला को अंजड अस्पताल तक ले जाने में मदद करें सभी से आग्रह करने के बाद भी कोई तैयार नहीं हुआ वहीं स्वयं डीएफओ सहित एक भी शासकीय अधिकारी मदत को तैयार नहीं हुआ और तो और वन विभाग का एक वाहन पुरी तरह से खाली था लेकिन *डीएफओ से सतीश परिहार द्वारा महिला की स्थिति नाजुक होने की जानकारी देने के बावजूद वे एम्बुलेंस को बुलाने का बोल कर अपने रास्ते चले गए* जैसे तैसे रात 12:30 बजे के दरमियान खुन में लथपथ बुजुर्ग महिला को पुलिस के वाहन के माध्यम से प्रधान आरक्षक देवेंद्र पाटीदार व रोहित मंडलोई के साथ थाने के वाहन से अंजड सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपस्थित डाक्टर अजय पिपलिया द्वारा गंभीर घायल महिला का उपचार शुरू किया गया ओर बताया गया कि गंभीर घायल महिला को कुछ देर बाद लाया जाता तो उसका बचना मुश्किल था वहीं काफी प्रयास के बाद महिला ने अपना नाम बुदी बाई पति ज्वार सिंह बताया गया चुकी महिला कि हालत गंभीर बनी हुई थी जिसका प्राथमिक उपचार करवाकर बड़वानी जिला अस्पताल रैफर करवाया गया है।