3 सचिवों को किया निलंबित,वही 4 रोजगार सहायकों को किए कारण बताओ नोटिस जारी

*कार्य मे अनियमितता के चलते जिला पंचायत सीईओ ने 3 सचिवों को किया निलंबित,वही 4 रोजगार सहायकों को किए कारण बताओ नोटिस जारी किये*

बड़वानी/पानसेमल जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जनपद पंचायत पानसेमल के 3 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 अगस्त को जनपद पंचायत पानसेमल के सभागृह में जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई थी। उक्त बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत राखी खुर्द के सचिव रायमल कन्नौजे, ग्राम पंचायत भड़गोन के सचिव राजेन्द्र भण्डारी, ग्राम पंचायत वांगरा के सचिव आनंद जैलदार चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त तीनों सचिवों का मुख्यालय जिला पंचायत बड़वानी नियत किया है। वही दूसरी और शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जनपद पंचायत पानसेमल के 4 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपने समक्ष सुनवाई हेतु 4 सितम्बर को उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 अगस्त को जनपद पंचायत पानसेमल के सभागृह में जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई थी। उक्त बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत जाहूर के रोजगार सहायक नवनाथ राठौर, ग्राम पंचायत बेहड़िया के रोजगार सहायक गणेश पाटिल, ग्राम पंचायत बंधाराखुर्द के रोजगार सहायक अजय बरडे तथा ग्राम पंचायत पिपरानी के रोजगार सहायक रेहजल कन्नौजे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपने समक्ष सुनवाई हेतु 4 सितम्बर को उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब संतुष्टिपूर्वक नही देने पर रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही भी मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के आदेशानुसार की जायेगी।

बड़वानी लाइव के लिए पानसेमल से अमृत ईशी की रिपोर्ट