सेंधवा नगर पालिका की सकारात्मक और बहुत अच्छी पहल

नपा नगर में एक नई पहल प्रारंभ करने जा रही है जिसमें मंदिर मज्जिद से निकलने वाली पूजन सामग्री वाहन में एकत्रित कर उसका विसर्जन किया जाएगा । उक्त सुविधा गुरु पूर्णिमा से शुरू होगी मंदिरों से पूजन सामग्री को एकत्रित कर उनका विदिवत विसर्जन किया । राजराजेश्वर मंदिर से पूजन सामग्री एकत्रित वाहन को पूर्व मंत्री अंतरसिह आर्य व नपा अध्यक्ष बसंतीबाई यादव हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगी ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर, मजीद, गुरुद्वारा, से निकले वाली पूजन सामग्री व अन्य सामग्री के विसर्जन हेतु साधन नही होने से उक्त सामग्री को नष्ट करने में परेशानी के साथ साथ इसे नगर से बहने वाले नाले या नपा की कचरा वाहन में डाला जाता है जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच थी । इसको लेकर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने पूजन सामग्री की पवित्र बनी रहे व धार्मिक आस्था बनी रहे उसके लिए नपा नई पहल करते हुए टैंक नुमा वाहन क्रय किया है जो नगर के समस्त मंदिर, मज्जीद से निकले वाले पूजन सामग्री के लिए पृथक से वाहन क्रय कर उक्त सामग्री का विसर्जन किया जाएगा । उक्त वाहन के उपयोग हेतु सभी मंदिरों पर ड्राइवर के मोबाइल नंबर के साथ एक स्टिगर छिपकाया जाएगा । जिससे आवश्यकता पड़ने पर उक्त वाहन को बुलाया भी जा सकता है । उक्त वाहन को पूर्व मंत्री अंतरसिह आर्य, बसंती बाई यादव, एस वीरा स्वामी, मोहन जोशी, अरुण चौधरी, राहुल पवार हरी झंडी दिखाकर इस नई पहल का शुभारंभ करेंगे ।