ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन

मध्यप्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर हैं, तेज उमस भरी गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए शासन के शिक्षा विभाग द्वारा आज सोमवार को आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख 15 जून से बढ़ाकर 19 जून कर दी है।

वही मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है,

अब खुलेंगे स्कूल 19 को
विद्यार्थियों के लिए 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 19.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।ऐसा एक आदेश जारी किया गया है