इंदौर ग्रामीण आई जी और उनकी टीम की सक्रियता व सतर्कता से इंदौर ग्रामीण तथा महू क्षेत्र में नहीं हुई कोई घटना

*इंदौर ग्रामीण आई जी और उनकी टीम की सक्रियता व सतर्कता से इंदौर ग्रामीण तथा महू क्षेत्र में नहीं हुई कोई घटना ।*

प्रदेश के अन्य ज़िलों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए इंदौर ग्रामीण पुलिस पूरी तरह सतर्क रही ।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता को सूचना प्राप्त हुई की अग्निपथ योजना के विरोध में 5 से 6 हज़ार की संख्या में छात्र महू के आर्मी रेक्रूट्मेंट सेंटर पर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं । इतनी बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन के हिंसक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था ।
सूचना मिलते ही आई जी कार्यालय में मीटिंग कर प्रदर्शन से निपटने की योजना बनाई गयी ।
इस मीटिंग में डी॰आई॰ज़ी चंद्रशेखर सोलंकी , पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे एवं अति पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने के मध्य वस्तुस्थिति को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और तुरंत ही पुलिस मुख्यालय भोपाल बात कर तीन कम्पनी अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया । आई जी एवं एस पी देहात ने इंदौर , तत्परता से कार्य करते हुए उज्जैन संभाग के लगभग 50 के क़रीब कोचिंग संस्थाओं से बात की ।
कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने सभी कोचिंग संस्थाओं के संचालकों को धरना प्रदर्शन ना करने की सलाह दी । साथ ही धरना प्रदर्शन की गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा महू क्षेत्र में धारा 144 लगा दी ।
रात्रि से ही महू रेल्वे स्टेशन एवं महू के आने के सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल अधिकारियों के साथ पूरी रात से डटा रहा । रात्रि में रेल्वे स्टेशन पहुँचे छात्रों को समझा कर वापस कर दिया गया ।
सुबह से ही कलेक्टर एवं एस पी महू क्षेत्र में दौरा करते रहे । पुलिस प्रशासन की सतर्कता से महू में एक बड़ी क़ानून व्यवस्था की स्थिति टल गई । छात्रों ने भी प्रशासन की अपील एवं सतर्कता देखकर अपना प्रदर्शन निरस्त कर दिया ।