जिला पंचायत सदस्य नाम – निर्देशन पत्र आना प्रारंभ

बड़वानी 01 जून 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु नाम – निदे्रशन पत्र भरने की कार्यवाही 6 जून तक चल रही है। कलेक्टर न्यायालय के डाइस पर बुधवार को वार्ड क्रमांक 07 से एक महिला उम्मीदवार ने अपना नाम – निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा को सौपा है।
ज्ञातव्य है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 3 चरणों में मतदान होगा । जबकि तीनों चरण में आवेदन भरने की कार्यवाही 30 मई से प्रारंभ होकर 6 जून की अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी । जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियो के नाम – निर्देशन हेतु ओलिन (आॅनलाईन नाॅमिनेशन) की वैकल्पिक सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। वहीं जिला पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन फार्म कलेक्टरेट कार्यालय में तथा जनपद पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन फार्म संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर भराये जायेंगे। इसी प्रकार सरपंच एवं पंच का नाम निर्देशन फार्म संबंधित विकासखण्ड में बनाये गये सब सेंटरों पर भरे जा सकेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच एवं पंचो के नाम निर्देशन फार्म भरवाने के लिये विकासखण्ड बड़वानी में 9, पाटी में 10, राजपुर में 12, ठीकरी में 11, निवाली में 4, सेंधवा में 16, पानसेमल में 9 सब सेंटर नियत किये गये है। इन सब सेंटरों पर नियत ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं पंचो के ही नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किये जायेंगे ।