बड़वानी गौरव महोत्सव का उल्लास पहुंचा चरम पर छठे दिन गायन, नृत्य के साथ हुई नाट्य प्रस्तुति

बड़वानी 31 मई 2022/जैसे-जैसे बड़वानी गौरव महोत्सव अपने मुकाम के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे उत्सव का उल्लास भी अपने चरम पर निखर रहा है। इसी कड़ी में गौरव महोत्सव के षष्टम दिवस सोमवार को मंच पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों में विविध आयाम देखने को मिले। जिनमें मुख्यतरू गायन, नृत्य, पराक्रम ,मिमिक्री ,नाटक, जनजाति संस्कृति का प्रदर्शन आदि की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को कार्यक्रम से बांधे रख कर अगली प्रस्तुति के लिए सस्पेंस बनाए रखा।
सोमवार की प्रस्तुति में जहां बड़वानी नगर के शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी वही बड़े भी अपने गायन प्रस्तुतियां देने में पीछे नहीं रहे। कलाकारों का यही उत्साह बड़वानी गौरव महोत्सव की सार्थकता और सफलता को सिद्ध करता है। मंचीय प्रस्तुति में जहां बोरलाय के अंकित पाटीदार एवं अंजड़ के गायकों ने सु मधुर गायन से कार्यक्रम में समा बांध दिया वही शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के एनसीसी कैडेट्स ने प्रोफेसर श्री मन्ना सिंह मोरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर एनसीसी के सत्रह केडेट्स ने पहाड़ के स्वरूप में पिरामिड बनाकर शीर्ष स्तर पर तिरंगा लहरा कर तिरंगे की महानता को प्रदर्शित किया। एन सी सी की छात्राओं ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने वोट का प्रयोग करने और नशा नहीं करने के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए त्रि-उद्देश्यीय नाट्य प्रस्तुति स्वामी विवेकानंद कैरियर सेल के विद्यार्थियों के द्वारा डॉक्टर मधुसूदन चैबे के संयोजन में देकर सभी उपस्थितो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।
मंच पर स्थानीय युवा मिमिक्री आर्टिस्ट श्री प्रवीण चैहान के द्वारा बच्चों को गुदगुदाने वाली मोटू-पतलू की मिमिक्री बनाकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आनंदित कर दिया।
इस दौरान बड़वानी खरगोन लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल सहपरिवार उपस्थित थे। वही कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर एवं जिले के प्रशासकीय अधिकारी कथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।