जुलवानिया– कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत दर्शन तथा पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश लेकर 21 वर्षीय युवा पदयात्रा कर रहे हैं गुरुवार को नगर आगमन पर स्वयंसेवकों ने स्वागत किया b.a. फाइनल ईयर के छात्र प्रदीप माली निवासी सिरोही राजस्थान ने बताया कि संघ की शाखा में जाते समय संकल्प लिया था कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर चलते हुए भारत दर्शन पदयात्रा के माध्यम से करेंगे 30 नवंबर 2021 को जम्मू कश्मीर से तिरंगा लेकर पदयात्रा प्रारंभ की है प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते हैं एवं मंदिर या किसी धर्मशाला में रात्रि विश्राम करते हैं इस दौरान जहां भी रात्रि विश्राम करते हैं वहां पर एक पौधा लगाकर तिरंगे को सम्मान उतारते हैं पिछले 80 दिनों से लगातार पदयात्रा करते हुए जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया है यहां से महाराष्ट्र की ओर प्रस्थान करेंगे श्रीमाली ने बताया कि अपने साथ रात्रि विश्राम के लिए छोटा टेंट लेकर चल रहे हैं प्रत्येक प्रदेश की भाषा और भोजन पद्धति अलग-अलग हैं जिस पर एक दैनिक डायरी भी वह लिख रहे हैं कन्याकुमारी कब तक पहुंचेंगे यह तय नहीं है लेकिन भारत दर्शन मैं जगह जगह स्वयंसेवकों का सहयोग मिल रहा है जिस से अभिभूत हैं नगर में आगमन पर विभाग कारवां दीपक शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक बागुल हीरालाल पाटिल अखिलेश साहू ने स्वागत किया