दिनांक 06/02/2022 को प्रान्तीय आव्हान पर आजाद अध्यापक शिक्षक सघं जिला बडवानी मे जिला व ब्लाक कार्यकारणी कि बैठक कि गयी थी जिसमें पुरानी पेन्शन ओर क्रोमोन्ति को लेकर चर्चा कि गयी जिसमें प्रान्त कार्यकारक्षणी से श्री शान्तिलाल यादव प्रान्तीय संगठन मंत्री कि उपस्थिति मे प्रान्तीय अध्यक्ष भरत पटेल से हुई चर्चा अनुसार सम्भागीय सचिव श्री इन्द्र पाल सिंह गौर के दुवारा सुझाव गये नाम अनुसार जिला अध्यक्ष राकेश जोगी के दुवारा श्री महेंद्र वर्मा को सेन्धवा विकास खण्ड का आजाद अध्यापक शिक्षक सघं ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया । श्री वर्मा जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं। जय आजाद।