हिन्दू युवा जनजाति संगठन की मंडल कार्य कारिणी के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न,

चाचरीया -जुलवानिया में हिन्दू युवा जनजाति संगठन मंडल चाचरीया की संगठन विस्तार को लेकर ग्राम जुलवानिया मैं बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में मुख्य विषय मंडल कार्य कारिणी का विस्तार , आदिवासी समाज के विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम् सोलंकी , जिला महामंत्री प्रदीप मेहता ,मंडल अध्यक्ष कालू सिंह मेहता ,बलसिंह सेमले ,सुरेश सेमले, गोपाल आदि उपस्थित थे।