अवैध गोवंश पकड़े

जिला बडवानी में थाना सेंधवा ग्रामीण अंतर्गत मवेशी से भरी पिकअप वाहन जप्त कर 03 गाय 05 केडे जप्त किये गये

थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस व्दारा अवैध गोवंश परिवहन पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर चलायी जा रही चैकिंग के दौरान दिनांक 12.01.2022 की रात्रि में एबी रोड गस्त के दौरान मुखबिर सूचना पर सेंधवा कट पाईंट एबीरोड पर प्रातः 7 बजे पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 1430 को चेक करते पिकअप वाहन में ऊपर की बाँडी पर टाट की बोरियों में भूसा भरकर हरा धनिया लटका कर नीचे की पाटीशन में अवैध गोवंश जिसमे 03 गाय 05 बैल जिसकें मुँह एवं पैर रस्सीयो से क्रूरतापूर्वक बांधकर नीचे लकडी का भूसा बिछाकर महाराष्ट्र तरफ वध हेतु ले जाते पकडा । चालक पुलिस को दूर से देखकर पीकअप वाहन को छोडकर भाग गया है। जिसकी तलाश जारी होकर वाहन मालिक को दूर से देखकर पीकअप वाहन को छोडकर भाग गया है। जिसकी तलाश जारी होकर वाहन मालिक एवं पशु मालिक की भी तलाश जारी है। थाना सेंधवा ग्रामीण पर गोवंश अधि. के अंतर्गत अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया विशेष भुमिकाः- कार्य. निरी. विकाश कपीश, कार्य. सउनि eukst flVksys कार्य.प्रआऱ. 319 मुकेश गिरवाल ,आर. 683 दिलीप कन्नौज dh fo”ks’k Hkwfedk jgh gS A