अग्रवाल समाज द्वारा सत्यनारायण मंदिर पर सेंधवा निवासी और देश में सबसे तेज गति से रंगोली बनाने के लिए प्रसिद्ध युवा राहुल स्वामी (गोई)* द्वारा गुजरात के जैन तीर्थ पालीताना में विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाने का कीर्तिमान हासिल करने पर उनका रोड शो पर स्वागत किया ।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि राहुल स्वामी द्वारा भगवान आदिनाथ के चित्र की प्रतिकृति को 52 हजार 500 स्क्वायर फीट की विशाल रंगोली के रूप में प्रदर्शित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने राहुल की उपलब्धि पर विश्व कीर्तिमान का सर्टिफिकेट दिया है। सोमवार को राहुल स्वामी सेंधवा लोटे तो नगर में दोपहर 3:00 बजे नगर के मुख्य मार्ग से उनका स्वागत में रोड शो निकाली गई जिसमें विभिन्न समाज के युवाओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमें अग्रवाल समाज द्वारा भी सत्यनारायण मंदिर पर पुष्पमाला व पुष्प से स्वागत कर नगर का नाम रोशन करने पर बधाई दी । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गिरधारी गोयल, कैलाश एरन, रम्मू काका, मुकेश मित्तल, संजय गोयल, सुनील अग्रवाल, परेश खंडेलवाल, श्यामसुंदर तायल, विष्णु सिव्हल ने स्वागत किया ।
Next Post