मंगलवार विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम बोरलाय में आयोजित किया गया शिविर..

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार ग्राम बोरलाय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, न्यायाधीश ने बताया कि कानूनी सलाह पर सब का समानांतर अधिकार है,इसके अलावा जिला व तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता कैसे प्राप्त कि जा सकती है,उसकी जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई, इसके अलावा मोटर विकल एक्ट के प्रावधानों कि जानकारी दी गई, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री अमूल मंडलोई ने विभिन्न जानकारियां दी साथ ही उपस्थित लोगों के प्रश्नों के जवाब देकर जिग्यासाओं को शांत किया गया इस दौरान विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा 24 सौं घंटे दि जाने वाली निःशुल्क सेवाओं कि जानकारी देकर ग्रामीणों को उनके द्वारा मिलने वाले फायदे बताए गए कार्यक्रम में विधिक सेवा पेरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार, चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक संजय आर्य, अंजड अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास,अभिभाषक दिपक चांदौरे, सरपंच श्रीमती आशा डावर, उपसरपंच सुखदेव यादव, सचिव पन्नालाल परमार, सहायक सचिव सुश्री रोशनी यादव सहित ग्राम कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायीका और ग्रामीण मौजूद रहे।