गोसेवा की

*विशाल पत्रकार उत्सव समिति ने ब्रह्मलीन पत्रकार पँ विशाल शर्मा की पुण्य तिथि पर 4 अक्टूबर सोमवार को महू तेलीखेडा स्थित गोशाला में गोसेवा की ।*

महू
शहर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार साथियों ने पत्रकार शर्मा को श्रद्धाजँली दी एवं उनके द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यो को याद किया।
ज्ञात हो कि ब्रह्मलीन पत्रकार विशाल शर्मा ने मातृ शक्ति को समर्पित निःशुक्ल पारम्परिक गरबा उत्सव की स्थापना की थी ।विशाल पत्रकार उत्सव समिति के निशुल्क भव्य गरबे में प्रति वर्ष 1000 हजार कन्या एवं मातृशक्ति गरबे के माध्यम से माँ जगदम्बा की आराधना करती है ।विशाल पत्रकार उत्सव समिति रक्त दान शिविर एवं आर्थिक रूप से असक्षम लोगो की निशुल्क चिकित्सा भी करवाती है ।कोरोना काल मे भी विशाल पत्रकार उत्सव समिति द्वारा शहर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को छाछ -गमछे का वितरण किया गया था एवं भोजन व्यवस्था भी की गई थी।।
4 अक्टूबर को ब्रम्हलीन पत्रकार विशाल शर्मा की पुण्य तिथि पर आज गोशाला में पत्रकार साथियों एवं मित्रो द्वारा गोसेवा की गई ।मुख्य रूप से अरुण सोलंकी ,गब्बू जैन ,मोनू अंजित बाथम ,अंकित निम , सचिन शर्मा ,सुनील काले, कैलाश कनोजिया ,प्रणय जैन ,सूरज वर्मा, शहर के जाबाज पत्रकार महेश टोनी शर्मा, भाजपा नेता मनीष जैन, युवा नेता अक्षत शिव शर्मा ,समाज सेवी मोहन राव बकोडे ,अविनाश गर्ग, पँ विजय शर्मा ,कमल गुलवानी,योगेन्द्र शर्मा ,सन्नी शर्मा ,राम चौहान ,सौरभ चौहान ,हिन्दू वादी युवा नेता ऋषभ सोलंकी, कालू भाई एवं युवा साथियो ने विनम्र श्रद्धांजलि दी ।समाचार पत्र को यह जानकारी पँ कपिल शर्मा (काशी महाराज) ने दी।