सड़क बनेगी हर्ष का माहौल

बहुत प्रतीक्षित खलवाड़ी के रोड के निर्माण को लेकर नपा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण । रोड निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाया जावेगा ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खलवाड़ी मोहल्ले में रोड निर्माण की मांग वर्षों से की जारही थी लोग जर्जर सड़क व खिचड़ से परेशान थे इस रोड के निर्माण के लिए आंदोलन भी हुए रोड करीबन 900 लम्बा होने से इसकी लागत बहुत आ रही थी वही बीच मे मंडी निधि से रोड निर्माण हेतु मंडी ने इसका एस्टीमेट भी बनवाया था किंतु बाद में निरस्त होने से नगर पालिका ने इसे बनाने का निर्णय लिया किंतु नपा की आर्थिक स्थिति ठीक न् होने से नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने ऐसे चार हिस्से में बनने का निर्णय लेकर वर्तमान में 200 मीटर का रोड की स्वीकृति प्रदान कर इसके टेंडर होकर कार्य आदेश भी जारी कर दिया । रोड निर्माण हेतु निरीक्षण किया यज़ दौरान रोड निर्माण में अगर कोई हतिक्रमन आता है तो उसे तोड़ा जावेगा । इस दौरान वहां के निवासियों ने पुष्प माला व मिठाई खिलाकर नपा अध्यक्ष का स्वागत किया यज़ दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, जाकिर खत्री, कादर खत्री, मुन्ना शेख, समीर शेख, सीएमओ कैलाश वैष्णव, राजेश मिश्र उपस्थित थे ।