अभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव सम्पन्न उपाध्यक्ष नारायण जाधव निर्विरोध

सेंधवा – स्थानीय न्यायालय परिसर मेंअभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव सम्पन्न हुए उक्त निर्वाचन के सम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अभिभाषक मोरेश्वर राजाराम देसाई एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक अतुल मण्डलोई ने बताया कि अभिभाषक संघ सैंधवा की वर्ष 2021-2022 की कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु जितेन्द्र पालीवाल एवं साजिद हुसैन,सचिव पद हेतु नरेन्द्र तिवारी एवं हर्षद गुप्ते,सहसचिव पद हेतु अमर चौहान एवं वरुण चौहान, कोषाध्यक्ष पद हेतु अश्विनी शर्मा एवं शांतिलाल वर्मा अभिभाषक चुनाव लड़ रहे थे जिनका निर्वाचन आज न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमे संघ के 54 सदस्यो में से 52 सदस्यो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया संपन्न हुए निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु जितेन्द्र पालीवाल को 39 मत साजिद हुसैन को 11 मत 2 मत निरस्त,
सचिव पद हेतु नरेन्द्र तिवारी को 27 मत एवं हर्षद गुप्ते को 25 मत,सहसचिव पद हेतु वरुण चौहान को 26 मत एवं अमर चौहान को 25 मत 1 मत निरस्त,कोषाध्यक्ष पद हेतु अश्विनी शर्मा को 35 मत शांतिलाल वर्मा को 17 मत प्राप्त हुए
इस तरह अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र पालीवाल,उपाध्यक्ष पद पर नारायण जाधव,सचिव पद पर नरेन्द्र तिवारी,सहसचिव पद पर वरुण चौहान,कोषाध्यक्ष पद पर अश्विनी शर्मा निर्वाचित घोषित किये गए संघ के समस्त सदस्यो द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर बधाई दी गई संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा संघ के समस्त सदस्यो को धन्यवाद दिया एवं संघ के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे संघ के समस्त सदस्यो की समस्याओं को दूर करने एवं संघ के सदस्यो के हित में काम करेंगे साथ ही सभी के द्वारा शान्ति पूर्ण निर्वाचन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोरेश्वर राजाराम देसाई एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अतुल मण्डलोई का आभार माना