महिला मंडल की बैठक सम्पन्न

मंगलवार सत्यनारायण मन्दिर (ऊपर हाल में) अग्रवाल समाज महिला मंडल की बैठक रखी गई, जिसमे अग्रसेन जयंती मनाये जाने व नवीन बहु मण्डल के गठन पर चर्चा हुई ,सचिव विनिता सिंवहल ने बताया समाज की महिलाये बड़ी संख्या में मीटिंग में मौजूद रही,बैठक में नवीन बहु मण्डल की पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जो अग्रसेन जयंती से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे,साथी ही कोरोना काल के बाद हुई प्रथम बैठक में महिला मंडल तथा बहु बेटी मण्डल की वार्षिक फीस /शुल्क जमा करना प्रारंभ किया गया ,बैठक अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर हुई बैठक में मुख्य तौर पर परामर्शदाता सुशीला सिंवहल, निर्मला मंगल ,अध्यक्षा किरण चंदा तायल ,सचिव विनीता सिंवहल ,कोषाध्यक्ष कविता बंसल द्वारा आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई