अवैध शराब और स्प्रिट पकड़ा आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिवराज सिंह ,कलेक्टर जिला-बड़वानी के आदेश एवं दीपक अवस्थी जिला आबकारी अधिकारी बड़वानी के निर्देशन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी एस धुंध के नेतृत्व में दिनांक 27/08/2021 की मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत्त सेधवां के ग्राम मंदिल, झोपाली सेधवा मार्ग पर से सनारिया पिता हदा जाति भिलाला निवासी दोंदवाडा p s पलसूद को हिरो डिलक्स मोटर साइकिल से 55 बल्क लीटर ओ. पी. स्प्रिट मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) , 36,49 a के तहत प्रकरण पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है एवं आबकारी वृत्त खेतियाँ के ग्राम बडगांव के होली फल्या निवासी बारका पिता गेदिंया बारेला के अधिपत्य से कुल 134.4 बल्क लीटर अवैध बीयर मदिरा जप्त कर
आरोपी के विरूद्व म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पजिबद्ध कर विवेचना मे लिया ।

“प्रकरण में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 83815 /-
रुपये है।”उक्त प्रकरण सेधवां वृत प्रभारी योगेश टटवाडे एवं खेतिया वृत्त प्रभारी कमलेश बामनिया द्वारा दर्ज किये गये है। कार्यवाही में आबकारी प्रधान आरक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं आरक्षक सुदेश आचार्य विजय,विजय चन्देल का सराहनीय योगदान रहा।

जप्त मोटरसाइकिल के मूल्य समेत कुल माल का लगभग मूल्य ₹110000 है