न्यायाधीश का विदाई समारोह

खेतिया।।
*जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी श्री राजेश जी गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई समारोह*
खेतिया,,
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी श्री राजेश जी गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर अभिभाषक संघ खेतिया द्वारा आयोजित विदाई समारोह में न्यायाधीश श्री गुप्ता ने अभिभाषक संघ की कार्यों की प्रशंसा की व न्यायाधीश विशाल खाड़े सहित सभी कर्मचारियों का आभार, माना साथ ही सभी को निरंतर आगे रहने वह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी।उन्होंने कहा कि हमने सेवाओं में रहते जो समय परिवार, समाज को नही दे सके सेवानिवृत्त होने पर उनको समय देकर समाज की अपेक्षा को पूर्ण करने का अवसर मिला है। न्यायालय परिसर खेतिया में आयोजित विदाई समारोह में न्यायाधीश विशाल खाड़े अभियोजन अधिकारी श्रीकनेल , अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री विकासराव शितोले, सचिव संजय पटेल, उपाध्यक्ष भगवान गवले, कपिल शाह संजय पंडित, श्री कनेस, जमीर मंसूरी,मनीष आशर्मा, विधिक सेवा समिति के सदस्य राजेश नाहर व न्यायालय कर्मचारियों ने श्री गुप्ता का पुष्प हार से अभिनंदन किया व अभिभाषक संघ खेतिया की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया न्यायाधीश विशाल खाड़े ने श्री गुप्ता जी को शुभकामनाएं दी,अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विकासराव शितोले ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष भगवान गवले ने सभी की उपस्थिति का आभार व्यक्त किया संक्षिप्त आयोजित विदाई समारोह का संचालन अभिभाषक कपिल शाह ने किया,सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री राजेश जी गुप्ता ने खेतिया न्यायालय परिसर में बने शानदार उद्यान व परिसर को लेकर सभी को बधाई भी दी। इस अवसर पर नगर के पत्रकार गण न्यायालय कर्मचारी तथा न्यायालय में उपस्थित पक्षकार भी उपस्थित रहे
खेतिया से जितेंन्द्र सनेर