*नीलेश जैन को मिला सेवा योध्दा सम्मान* रोटरी क्लब सेन्ध्वा के शपत ग्रहण समारोह में आईएएस तपस्या परिहार ओर डॉ रवि डोसी इंदौर रोटरी अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल सचिव अंकित गोयल के द्वारा मानव सेवा समिति के नीलेश जैन को सेवा योध्दा का सम्मान पत्र दिया गया ज्ञात है कि मानव सेवा समिति सेन्ध्वा द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु अभी तक कुल 249 अंतिम सस्कार गोबर से बने कण्डो से करवाये
अभी तक 49 लावारिस व्यक्तियों का अंतिम सस्कार समिति द्वारा किया साथ ही अभी तक 100 से अधिक लोगो के अंतिम सस्कार की सम्पूर्ण सामग्री निशुल्क प्रदाय की गई है समिति द्वारा मरोनोपरांत 2 देहदान 20 नेत्रदान करवाये साथ ही अभी तक 25 लोगो के देहदान 50 लोगो के अंगदान ओर 1500 लोगो के नेत्रदान के फार्म भरा चुकी है मानव सेवा समिति द्वारा कोविड काल मे 25 लोगो को प्लाज्मा अरेंज करवाया कोविड काल मे कोविड से मरने वाले 15 लोगो का अंतिमसस्कार 300 जरूरत मन्द को कच्चा अनाज जरूरतमन्दों को मास्क सेनिटाइजर भोजन उपलब्ध करवाया साथ ही जरूरतमन्द मरीजो के लिए करीब 1 लाख तक कि सहायता राशि दी जामली कोविड सेंटर में ज्यूस पानी बोतल दवाइयां वितरित की मानव सेवा समिति द्वारा कोरोना काल मे इंसानों की सेवा करने के साथ साथ मूक पशुओं के लिए भी करीब 50 हजार रुपयों का हरा चारा खिलाया गया था
Next Post