सेंधवा-
मोहर्रम व कानबाई के पर्व को लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सीएमओ ने निवाली रोड स्थित छोटे घटपतिया व बारद्वारी पर निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले तेव्हार जिसमे मोहर्रम व कानबाई का पर्व आ रहा है इसको लेकर नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव, उपाध्यक्ष छोटु चौधरी, सीएमओ कैलाश वैष्णव, उपयंत्री सचिन अलुने, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, मेघा एकडी, अनिल वाघ, जाकिर खत्री, वहीद कुरेशी, मोहन धामोने के साथ स्थल निरीक्षण किया । इस दौरान नपा अध्यक्ष यादव ने कहा कि अभी भी हमारे उपर तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है पर्व सादगी पूर्ण बनाते शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व बनाये । नपा पर्व को लेकर व्यवस्था कर रही है । नपा द्वारा नदी के पास गद्दे खोद रही है ताजे उसी में ठंडे करें । बांध के पानी में किसी भी तरह का विसर्जन ना करें । सीएमओ वैष्णव को निर्देशित किया है कि वे व्यवस्था हेतु पुलिस की तहनाती हेतु पत्र लिखे । नपा उपाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि पर्व पर शोसल डिस्टेंज का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए । पर्व के उत्साह में हमें कोरोना जैसी बीमारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है ।