भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ ग्रमीण नेता पूर्व कार्यसमिति सदस्य सूर्यसिह राठौड़ का हदयगति रुक जाने से सोमवार को निधन हो गया । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि राठौड़ के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने कहा राठौड़ के निधन से पार्टी के साथ मेरी खुद की बड़ी क्षति है । जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि राठौड़ का ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है । जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने अर्थी पर पार्टी का ध्वज उड़ाया । इस अवसर पर एस वीरा स्वामी, सुरेश गर्ग, छोटु चौधरी, गणेश राठौड़, राहुल पवार, रोहित गर्ग,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मलित थे ।