मानसून समय पर न् आने पर व बांध में मात्र 7 दिन का पानी शेष रहने पर नपा द्वारा नगर के निजी ट्यूबवेल को अधिग्रहण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को लिखा पत्र । ट्यूबवेल व कुएं बावड़ी का सर्वे भी कराया जा रहा है।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून समय पर नही आने से अब जल संकट की स्थिति निर्मित होने की संभावना को देखते हुए अब नगर पालिका नगर के निजी ट्यूबवेल को ट्यूबवेल का सर्वे कर उनको अधिग्रहण करने की कार्यवाही करते हुए एचडीएम को पत्र लिखा गया है । वही नगर के कुएं व बावड़ी का भी सर्वे किया जा रहा है जिसे आपातकालीन परिस्थितियों में पानी का सप्लाय किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव ने एचडीएम को पत्र लिखकर नदी किनारे के किसानों द्वारा नदी से पानी दोहन किया जा रहा है जिससे नदी का पानी फिल्टर तक नही पहुच पा रहा है ऐसे में नदी किनारे किसानों के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से विच्छेद करने की मांग की है । सीएमओ कैलाश वैष्णव ने बताया कि मानसून लेट होने से चिंता बढ़ गई है हम सतत नदी व बांध पर निगरानी रखे है 7 दिन का पानी शेष है । अब निजी स्त्रोत की ओर देखना होगा इसके लिए नगर में सर्वे कराया जाकर ट्यूबवेल अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।
सहायक यंत्री राजेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान 20 ट्यूबवेल आंशिक रूप से कार्यरत है जिसमे 10 वार्डो में आंशिक रूप ट्यूबवेल पानी का सप्लाय किया जा रहा है । नगर में 10200 से अधिक कनेक्शन है । पूर्व में पानी सप्लाय का समय भी कम कर दिया गया था । जनता डरे नही पर पानी की बचत करें । अनावश्यक पानी का दुरुपयोग ना करें ।
Next Post