शहर में नही होगी पानी की किल्लत

सेंधवा
नगरपालिका अमले द्वारा शहर के पेय जल की व्यवस्थाओं के लिए आज बाराद्वारी फिल्टर प्लांट एवम बाराद्वारी डेम का निरीक्षण किया आगामी समय में गर्मी को देखते हुए शहर में जल प्रदाय में किसी तरह की कोई बाधा ना उत्पन्न हो इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ कैलाश वैष्णव सहित नगरपालिका के सभी अधिकारियों द्वारा आज इस डैम का निरीक्षण किया एवं उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी किसी तरह की पानी को लेकर कोई समस्या नहीं होगी फिर भी नगर की जनता से अपील है कि जल ही जीवन है इसे व्यर्थ बर्बाद ना करें पानी को अनावश्यक बहने से रोकें