पत्नी छोड़कर चले गए शव समाजसेवी ने किया अंतिम संस्कार

सेंधवा-जामली कोविड सेंटर में उपचाररत मरीज की कोरोना के उपचार के दौरान हुई मौत,नागलवाड़ी में रहते थे कलकत्ता निवासी बंगाली डॉक्टर, आज कोविड सेंटर जामली में हुई मौत,पति के मृत हो जाने के बाद पत्नी पति के शव को छोड़कर चली गई नागलवाड़ी, समाजसेवी मानव सेवा समिति के नीलेश जैन ने नगरपालिका सीएमओ की उपस्थिति में समिति के खर्च से किया शव का हिन्दू रीतिरिवाज से विधिवत अंतिम संस्कार,सेंधवा मुक्तिधाम पर किया गया अंतिम संस्कार,अब तक 50 से अधिक शवो का अंतिम संस्कार कर चुकी है समिति,कोरोना काल मे कई कोरोना सस्पेक्ट के शवों का भी अंतिम संस्कार किया,नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार