पुलिस को बड़ी सफलता मिली पकड़े हत्यारे

निवाली- पुलिस ने हत्या के मामले में गंभीरता से पड़ताल करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार ,क्षेत्र के सुलगाव बिट के वनरक्षक की हुई थी हत्या,तत्काल मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बडी सफलता प्राप्त की आरोपियों को गिरफ्तार किया और आज कोर्ट पेश किया, मामले में सबसे पहले घटना वाले दिन ही महिला आरोपीत समोती बाई को गिरफ्तार किया तथा आरोपियों के बारे में पूछताछ के बाद हुकुम , दिनेश शाहरुख निवासी पलसूद ओर अरबाज निवासी सिलावद को गिरफ्तार किया

घटना 22 अप्रैल की है जब निवाली नगर से कुछ दूर ग्राम सिदड़ी में पशुओं को पकड़ने के विवाद को लेकर कुछ लोगो ने सुलगाव बिट वनरक्षक सखाराम पिता देवा मंडलोई को मौत के घाट उतार दिया था निवाली पुलिस को कम समय में मिली है बड़ी सफलता