पार्षद दीपक शर्मा का निधन छाई शोक की लहर

सेंधवा-शहर में नगरपालिका के 20 नःम्बर वार्ड से पार्षद ओर नाले पार के लोगो के लिए सदैव समर्पित हँसमुख खुशमिजाज युवा नेता दीपक शर्मा के निधन से नगर में शोक की लहर छा गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा का इंदौर में उपचार जारी था, निधन के पश्चात उनका अंतिम संस्कार इंदौर में किया जाएगा, शर्मा दोबारा पार्षद बने थे और वर्तमान में जल सभापति भी थे इससे पहले वे 17 नंबर वार्ड से पार्षद थे वर्तमान में 20 नंबर वार्ड में पार्षद थे,शर्मा सदैव समाजसेवा के काम मे ततपर रहते थे