पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य व उनकी पत्नी ललिता आर्य को दो दिन से शर्दी व खांसी बुखार के तहत बड़वानी में सिटी स्क्रीन कराया गया जहाँ पर आर्य के फेफड़े में 5 प्रतिशत इंफेक्शन पाया वही पत्नी को 1 प्रतिशत इंफेक्शन पाया गया । जिन्हें उपचार हेतु इंदौर लेजाया गया जहाँ पर पत्नी आर्य को दवाई देकर घर पर कोरण्टाइन्ट किया गया वही मंत्री आर्य को अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया । आर्य ने जनता से अपील की है कि ठीक है किंतु जो लोग मेरे सम्पर्क में आये है वे अपना ख्याल रखे किसी तरह के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने पर अपना टेस्ट करा लेवे । जनता इस बीमारी को गम्भीरता से लेकर मास्क पहनकर ही बाहर निकले शोसल डिस्टेंज का पालन करे । बिना कारण बाहर न् निकले ।