नगर पत्रकार संघ खेतिया ने आज कोरोना टीकाकरण का कार्य सफलता पूर्वक करने पर स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती कलीबाई रावतले व श्रीमती ज्योतिबाई बोरसे का शाल व अभिनन्दन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया। इस दौरान डाॅ.नेहा आर्य,नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश नाहार , जितेंद्र सनेर, जयेश पटेल, रविन्द्र सोनिस सहित आदि उपस्थित थे ।
*नगर पत्रकार संघ आपकी सेवाओ का ह्रदय से सम्मान करता है*