नही लगेगा शिवरात्रि पर अबकी बार मेला

सेंधवा-प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर आयोजित होने 10 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले को स्थगित करने का लिया फैसला ,नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने मेला नही लगाने का निर्णय लिया है,पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रभाव के चलते लिया फैसला, गौरतलब है कि मेले में पड़ोसी राज्य से दुकानदार व झूले के साथ ही बड़ी संख्या में मेला देखने आते है लोग, ऐसे में नगर की कोरोना वायरस के फैलने से रोकने व सुरक्षा की दृष्टि से मेला ना लगाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही लोगो से एहतियातन अपील की जा रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकले व मास्क का उपयोग अनिर्वाय रूप से करे ।