खेतिया
भारत गंदगी छोडो अभियान के अंतर्गत नगर परिषद खेतिया द्वारा आज दिनांक 27/08/2020 को जिला शहरी अभिकरण बडवानी द्वारा *गंदगी भारत छोडो अभियान* के तहत प्रचार प्रसार हेतु रथ जिले की सभी निकायो मे भेजा गया जिसे नगर परिषद खेतिया मे स्थापना प्रभारी श्री अशोक शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर मे भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस रथ मे लगी LED के माध्यम से अभियान का महत्व बताया गया है तथा कलेक्टर महोदय बडवानी श्री शिवराजसिंह जी वर्मा एवंम परियोजना अधिकारी श्री कुशलसिंह जी डोडवे ने भी जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन की गाईड लाईन का पालन करे एवंम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे निकायों को साफ सफाई हेतु आवश्यक सहयोग करे।इस अवसर निकाय कर्मचारी श्री सुनिल कुलकर्णी,श्री राकेश कुलकर्णी, श्री लीलाधर चौहान,श्री,यशवंत पवार ,स्वच्छता नोडल अशोक शिन्दे, सफाई प्रभारी श्री मोहनलाल नामदेव, सहायक श्री काशिनाथ चौधरी, प्रकाश सिरसाठ, विजय निकुम, कम्प्यूटर आपरेटर श्री प्रदिप चौहान,श्री अनिल बडगुजर सहित नगर परिषद खेतिया के सफाई संरक्षक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Next Post