सेंधवा
आवेदक मुकेश निहाले पिता रामचंद्र निहाले उम्र-48 वर्ष, सेगांव पुलिस थाना ऊन जिला खरगोन से अनावेदक भूपेन्द्र पाटीदार पिता जगन्नाथ पाटीदार उम्र-39 वर्ष उपयंत्री विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सेंधवा, निवासी गृह निर्माण समिति इंदौर रोड सनावद मोबाईल नं 97537-43353 द्वारा प्राथमिक स्कूल सोनदुलघाटी फालिया झापडी पाला सेंधवा जिला बड़वानी में शौचालय निर्माण कार्य कराने मूल्यांकन प्रमाण पत्र देने के एवज में 20000/-रु० की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है जिसे आज दिनांक 23.08.2020 को 5000/-रु० रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया।