मध्य प्रदेश में नंबर वन बना स्वच्छता में सेंधवा

सेंधवा-स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पचास हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले शहरों में सेंधवा शहर ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए CMO सेंधवा एवम नगरपालिका सफाई टीम ने खूब मेहनत की वही शहर के नागरिकों ने स्वच्छता का ख्याल रखा ईसलिये शहर नःम्बर 1 आया है 50000 से 100000 की पापुलेशन वाले शहरों में प्रदेश में नंबर वन रहा नगर पालिका सेंधवा स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में अव्वल नंबर पर आया ,सेंधवा नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी के अनुसार शहर के नागरिकों ने जमकर किया सहयोग इसलिए हम बन पाए नंबर वन, वही नगर पालिका के अमले और नागरिकों की तालमेल और स्वच्छता पर ध्यान देने की वजह से शहर नंबर वन आया यह कहते हुए सीएमओ मधु चौधरी ने शहरवासियों नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन को बधाई देते हुए सभी को और अधिक स्वच्छता की ओर ध्यान देने की बात कही है