सेंधवा
कोरोना संक्रमण के चलते शहर के विप्रजनों ने श्रावणी उपाकर्म अपने अपने घरों में सम्पन्न किया ,मारवाड़ी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गिरिवरदयाल शर्मा समाज के सभी विप्रजनों से चर्चा कर परंपरागत रूप से रक्षाबंधन को किये जाने ब्राह्मणों के महापर्व श्रावणी उपाकर्म को सामूहिक रूप से नही किये जाने के लिए सूचना जारी कर दी थी जिसके बाद सभी विप्रजनों ने अपने अपने निवास पर घर छतों पर श्रावणी पर्व विधि विधान से सम्पन्न किया । पंडित डॉ दामोदर गजानन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष सामूहिक तौर पर इस महापर्व को नही मनाया गया , सामान्य विप्रजनों ने घरों में तो वही कई पंडितो ने मंदिरों में सीमित संख्या में रहकर इसे सम्पन्न किया गया।डॉ शर्मा ने बताया कि निवास स्थान पर सम्पन्न किये गए ब्राह्मणों के इस महापर्व में सर्वप्रथम हेमाद्रि संकल्प , गण स्नान ,दसविध स्नान ,तर्पण ,संध्योपासन ,ऋषि पूजन , यज्ञोपवीत धारण ,देव पूजन , फिर यज्ञ कर पूर्णाहुति की गई ।