राखी बाजार पर करोना की मार , बहनों की बढी चिंता

 

निरज अमझरे पलसूद :- भाई बहनों का प्यार का त्यौहार इस बार तीन अगस्त को मनाया जावेगा इस बार रक्षाबंधन पर करोना का साया है! ऐसे मे भाई की कलाई पर बांधी जानें वालीं राखीं का बाजार ढंडा पडा है ! इसका मुख्य कारण है की लाँकडाऊन के कारण बाजार बंद होना है!
रक्षाबंधन मे 2 दिन शेष है लेकिन बाजार मे सन्नाटा पसरा हुआ है ऐसे में हर साल बाजार गोलियों में कई दुकानों पर राखी की भीड़ दिखाई देती थी लेकिन इस लाँकडाऊन मे बाजार लगाता चार दिनों तक बंद होने से भाइयों की कलाई पर बहने राखी कैसे बांधेगी क्योंकि बहनें एक महीनें पहलें से अपनें भाइयों को राखीं बांधने की तैयारी करतीं है यदि बहनों के भाई घर से दूर है तो उन्हें पार्सल से राखीं भेजतीं है लेकिन इस करोना काल मे बहनों की सारी उम्मीद पर पानी फिर गया वहीं राखी के व्यापारी अमृत राठोड़ ने बताया की हर साल की तरह इस साल महामारी के कारण हमारा व्यवहार प्रभावित हुआ है जिसके कारण जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है