
अचानक पहुचे कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ सेंधवा, शहर के सभी कंटेन्मेंट एरिये का लिया जायजा,कंटेन्मेंट एरिये से कोई भी व्यक्ति न बाहर निकले न बाहरी व्यक्ति का प्रवेश हो इसके दिए आदेश,विकासखंड सेंधवा के समस्त अधिकारियों को बुलवाया कोरोना को लेकर विशेष बैठक शुरू,दिये जा रहे दिशानिर्देश,कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बैठक में स्थानीय अधिकारियों को सख्ती से गाइडलाइंस पालन करवाने के दिये निर्देश,लोगो को सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजर, मास्क का अनिवार्य स्तेमाल करने की समझाइश देने,दुकानों पर 5 से अधिक की भीड़ न लगने देने,कंटेन्मेंट एरिये में पाजेटिव मील व्यक्ति के परिजनों की बहार आवाजाही नही हो इस पर स्थानीय लोगों की निगरानी समिति बनाने,उल्लंघन करने वालो पर एफआईआर दर्ज करने,प्रायवेट में जांच करवाने वाले लोगो द्वारा जानकारी छुपाई जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने,कंटेन्मेंट एरिये को बड़ा करने, संक्रमित मिलने वाले कि प्रॉपर कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाने,महाराष्ट्र से आने वाले लोगो का डेटा कलेक्ट कर उन पर मॉनिटरिंग करने,एनएम द्वारा सर्वे में सर्दी खांसी वाले मरीजों पर विशेष निगरानी कर उनके स्वास्थ्य को देखने,सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए,मीडियाकर्मियों से मांगे सुझाव,सेंधवा में जिले के सबसे ज्यादा पाजेटिव मरीज मिलने से सेंधवा में विशेष ध्यान रखना की बात कही,एसपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी आपस मे तालमेल से काम करे जिसकी लापरवाही नजर आई उसे बख्शा नही जाएगा,कोरोना महामारी में सभी अधिकारी एकजुट होकर काम करे
अरविंद कुशवाह