खेतिया नगर में पहला कोरोना मरीज पाया गया

 

खेतिया नगर के 58 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटीव पाया गया,जिसके बाद आला अधिकारियों द्वारा मकान व पूरी गली को कंटेटमेंट एरिया बनाते हुए सील किया गया वही मरीज की दुकान उसे भी सील किया गया
बीते 15 दिन खासी- बुखार से ग्रसित थे 15 दिनों महाराष्ट्र धुलिया में उनका उपचार हो रहा था पॉजिटिव रिपोर्ट धुलिया सिविल अस्पताल से पाई गई है वही पुरे परिवार को कोरोटिन किया गया व बहार ना निकलने की हिदायद गई इस दौरान नायब तहसीलदार जगंन्नाथ वास्कले, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ, अरविन्द किराड़े, डॉ. राजेश ढोले, डॉ.अमन मोदि, डॉ. उमेश नावड़े व नगर परिषद सीएमओ ईश्वर महाले नगर परिषद का अमला मौजूद रहा

खेतिया से जितेंद्र सनेर की रिपोर्ट