शहर में मिले कोरोनावायरस पाजेटिव लोगों में दहशत

अंजड–नगर अंजड में तिन कोरोना मरीज के मिलने के बाद नगर में दहशत का माहौल है सोमवार दोपहर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने तहसीलदार राजेश कोचले के साथ नगर के वार्ड नं 1और 4 में बनाए कंटेटमेंट एरिया का निरीक्षण किया, साथ नगर में साफ-सफाई एवं सैनिटाइेशन के कार्य का जायजा लेते हुए तहसीलदार अंजड को बगैर मास्क घरों से निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कंटेटमेंट एरिया के लोगों की स्क्रीनिंग और आयुर्वेदिक दवाओं के वितरण की जानकारी ली आपको बतादे कि अंजड शहर में पहली बार तिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पांजिटिव आने के बाद अंजड में दो कंटेटमेंट एरिया बनाए गये है,
वहीं सोमवार पडने वाला हाट बाजार एसडीएम के आदेश जारी करने के बाद नहीं लग पाया। आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी दुकानें बंद रही
तिन लोगों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने मिलने के बाद भी प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सख्ती बरतने की तैयारियां की जा रही है,
वहीं तहसीलदार अंजड राजेश कोचले द्वारा बताया गया की अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों सहित मास्क का प्रयोग कर रहे लोगों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विशाखा चौहान, नगर परिषद से संजय पाटीदार राजस्व विभाग व नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।