प्रेस क्लब ने लायंस क्लब के साथ किया शिविर का आयोजन

सेंधवा: प्रेस क्लब सेंधवा के तत्वावधान व लायंस क्लब सेंधवा के सहयोग से आज शुक्रवार को किला परिसर स्थित लायंस कम्युनिटी हॉल में मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिरपुर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राखी अग्रवाल द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया।

शिविर का शुभारंभ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राखी अग्रवाल, प्रेस क्लब संरक्षक नरेंद्र तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप कुशवाह, सचिव अरविंद कुशवाह, लायंस क्लब के सदस्य नीलेश जैन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप कुशवाह ने बताया कि प्रेस क्लब सेंधवा के तत्वावधान में लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम तायल जी व लायंस क्लब द्वारा मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों का डॉ राखी अग्रवाल द्वारा नेत्र परीक्षण कर जरूरी दवाइयां व चश्मे के नम्बर दिए गए। शिविर में 52 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया।

प्रेस क्लब सेंधवा द्वारा डॉ राखी अग्रवाल को स्मृति चिन्ह के रुप में फ्रेम भेंट की गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। शिविर में 5 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया हैं। शिविर में मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों का रजिस्ट्रेशन लायन्स क्लब के जितेंद्र जोशी व विपुल पांचाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब सेंधवा के सभी पत्रकार साथी व उनके परिजन मौजूद रहे।