अंजड के क्षत्रिय सिर्वी समाजजनों ने हर्षोउल्लास से मनाई बिज हुए सांस्कृतिक समारोह में विधायक बच्चन-

अंजड के क्षत्रिय सिर्वी समाजजनों ने हर्षोउल्लास से मनाई बिज हुए सांस्कृतिक समारोह में विधायक बच्चन–

*धर्मशाला उन्नयन के लिए 10 लाख रुपए और महिला मंडल को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की*

अंजड नगर में शुक्रवार क्षत्रिय सिर्वी समाजजनों बिज हर्षोल्लास से मनाई गई। क्षत्रिय सिर्वी समाज के द्वारा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। प्रमुख कार्यक्रम जगदंबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बाला बच्चन ने सिर्वी समाज की धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय विधायक व पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन उपस्थित रहे तो वहीं विशेष अतिथियों के रूप में क्षत्रिय सिर्वी समाज जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सिर्वी समाज पंच लक्ष्मण जमादारी, भगवान जमादारी, जगदीश मुकाती, पुर्व नपाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा संजय परमार, पुर्व नपाध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष सुनील चौधरी (पाटीदार), सांसद प्रतिनिधि अरूण परमार,समाज जिला महासचिव गोविंद भायल
मंचासिन हुए। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे विधायक बच्चन का गर्मजोशी से समाजजनों ने स्वागत किया जिसके उपरांत उन्होंने मंदिर में आई माता जी के दर्शन कर पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं जिसके बाद सभी अतिथियों को मंचासिन करवाने के बाद सभी ने मंच पर आई माता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत कर स्वागत भाषण में अरूण परमार ने समाज की धर्मशाला में सामाजजनों व पूर्व विधायक देवीसिंह पटेल द्वारा उनकी निधि से करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देकर अवगत करवाया गया, सिर्वी समाज जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने सिर्वी समाज द्वारा आज मनाए गए बिज का महत्व बताते हुए बड़वानी जिले के 50 गांवों में बने 45 मंदिरों और 48 धर्मशालाओं की जानकारी साझा की। जिसके बाद पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने अपनी बात रखी तो वहीं,समाज के युवा तरूणाई संजय मुकाती ने समाज की धर्मशाला के उन्नयन व महिला मंडल के उत्थान के लिए विधायक निधि से राशि प्रदान करने की बात रखी।
समाजजनों को संबोधित करते हुए श्री विधायक श्री बच्चन ने कहा कि सिर्वी समाज के बिना अन्य समाजजन उन्नाती कैसे कर सकते हैं। उन्होने कहा कि समाज जनों को जैसी भी मदद की जरूरत है हर संभव मदद की जाएगी। क्षत्रिय सिर्वी बंधू भी अन्य समाज से कम नहीं हैं। समाज के लोग प्रगति पथ पर हैं, उन्होंने समाज को हर तरह की मदद करने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि वे उनके गांव कासेल में सिर्वी समाज के बिच में ही पढे लिखे और बडे हुए हैं। उन्होंने अपनी विधायक निधि से समाज की धर्मशाला के उन्नयन के लिए
10 लाख रुपए व महिला मंडल सदस्यों के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।इस दौरान
जितेंद्र लछेटा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया व अंत में आभार देवेंद्र परमार ने माना कार्यक्रम में अंजड नगर सहित ग्रामीण अंचल के बड़ी संख्या में सिर्वी समाज बंधू व आमजन मौजूद थे।

फोटो–कार्यक्रम के दौरान