*अवैध शराब के विरुद्ध जिला बड़वानी ( सेंधवा वृत )आबकारी की कार्यवाही* 02/06/2023
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर, जिला कलेक्टर डा. राहुल फटिंग के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी आर. सी. बारोड के निर्देशन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस धुंध के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02/6/2023 को वृत सेंधवा में मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोगरीखेड़ा मैं एक महिंद्रा मैक्स जीप क्रमांक MP 28 BD 4219 से 13 पेटी देशी/विदेशी/बीयर मदिरा कुल 138 BL मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए ड्राइवर ललित पिता अमास्या,जाति बारेला उम्र 27 वर्ष निवासी मोगरीखेड़ा के विरुद्ध म.प्र.आब.अधि. की धारा 34(1)A,34(2),36 के तहत प्रकरण दर्ज किया ,जप्त कुल मदिरा की अनुमानित कीमत 248660/ रुपए है,
उक्त कार्यवही वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक,योगेश टटवाडे द्वारा की गई। कार्यवाही मे आबकारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल,आबकारी आरक्षक सुदेश आचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।