कलेक्टर एसडीएम समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने सेंधवा पहुंचकर ली झोनल एवं नोडल अधिकारी की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
बड़वानी 18 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को सेंधवा एवं पानसेमल पहुंचकर झोनल एवं नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर मतदान केन्द्रवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जहां झोनल एवं नोडल अधिकारियों को पुनः एक बार अपने प्रसार के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, मतदान केन्द्रों में उनकी रिपोर्ट अनुसार करवाई गई व्यवस्थाओं को देखने तथा रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। साथ ही सभी अधिकारियों को चेताया कि इस बार के निरीक्षण के दौरान वे यह भी देखेंगे कि यदि मतदान के दिन वर्षा प्रारंभ रहती है तो किस प्रकार मतदान की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा जायेगा। इसके लिए यदि आवश्यक है तो मतदाताओं को वर्षा से बचने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
सेंधवा के नगर पालिका सभागृह में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम सेंधवा श्रीमति तपस्या परिहार सहित अनुभाग सेंधवा क्षेत्र के समस्त झोनल एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी झोनल एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत दो दिनों से क्षेत्र में रूक-रूक कर वर्षा हो रहीर है। इसलिए बैठक के पश्चात् झोनल एवं नोडल अधिकारी संयुक्त रूप से दौरा कर देखेंगे कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने में कोई परेशानी तो नही है। यदि किसी मतदान केन्द्र तक पहुंचने में कोई परेशानी आ रही है तो उसकी रिपोर्ट आज ही अपने रिटर्निंग अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को देंगे। जिससे इस समस्या का भी निवारण करवाया जा सके।
इसी प्रकार कलेक्टर ने झोनल एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कहां-कहां संचार नेट की समस्या है वहां से मतदान के दिन दो-दो घंटे में ली जाने वाली रिपोर्ट किस प्रकार प्रेषित की जायेगी। इसके मद्देनजर भी यह आकलन कर रखेंगे कि किस कंपनी का नेट वहां पर चलता है। या उस क्षेत्र में किस स्थान पर पहुंचने पर संचार व्यवस्था बहाल हो जाती है, उस स्थान का भी चयन कर रखा जाये।