भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत 20 से अधिक घायल


धुले की तरफ मजदूरों को ले जा रहा एक पिकअप मिनी ट्रक (पिकप) mp46 कि 2328 का अचानक टायर फटने से भीषण दुर्घटना ग्रस्त हो गया। प्रारंभिक सूचना अनुसार 1 श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई है । पिकअप वाहन में सवार 25 से 30 मजदूर घायल हो गये है। यह दुर्घटना मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह गव्हाणे गाव के फाटे के पास ये भीषण दुर्घटना हुइ है।घायलों और मृतकों को पिकअप वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नरडणा और सोनगीर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है ।बताया जा रहा मजदूर महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करने के लिए जा रहे थे सभी मजदूर सेंधवा विकासखंड के ग्राम नांदिया मालवन इलाके के बता रहे हैं, मृतको की संख्या बढ़ने की आशंका बताइ जा रही है क्योकि कुछ मजदूरो की हालत गम्भीर बनी हुई है