पंडित प्रदीप मिश्रा पहुचे ओम्कारेश्वर

कल प्रारंभ हो रही है पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर लिया आशीर्वाद

रात्रि में हुई बारिश से तैयारी हुई प्रभावित

एंकर – आज 9 जून से सीहोर कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थान में प्रारंभ हो रही है I कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से टाइम 4:00 बजे तक रहेगा I शुक्रवार रात्रि में तेज बारिश से पंडाल लगाने की तैयारी प्रभावित हुई शनिवार शाम तक मुख्य पंडाल सहित साइड में पाइप पंडाल लगाने का कार्य पूर्ण नहीं हुआ था I बारिश से कीचड़ होने से  सामान से लड़े बड़े वाहन  पंडाल स्थान तक नहीं जा पा रहे हैं  I कीचड़ होने से मुख्य पंडाल जो की वाटरप्रूफ है उसके नीचे भी कीचड़ हो गया और बिछाए गए गड्ढे और माते गीले हो गए हैं I

*श्रद्धालुओं ने पंडाल में जमाया डेरा*

कथा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालु  बड़ी संख्या में यहां पर पहुंचने लगे और वाटरप्रूफ पंडाल के नीचे अपनी जगह रोक कर डेरा जमा लिया है I 3-4 हजार श्रद्धालु  एक दिन पूर्व शनिवार सुबह से ही  पंडाल में आ चुके हैं I बारिश के कारण  मेटिंग गीला होने के बावजूद भी यह श्रद्धालु यहीं पर जमे हुए हैं ताकि कोई दूसरा इस जगह पर ना आ जाए I जगह रोककर 7 दिन  यहीं पर कथा श्रवण करने की पूरी तैयारी से श्रद्धालु आ रहे हैं और अपना डेरा पंडाल में जमा लिया है I

*बारिश से तैयारी  प्रभावित*

शुक्रवार  रात बारिश होने से पंडाल लगाने की तैयारी प्रभावित हुई I शनिवार शाम तक मुख्य पंडाल का कार्यक्रम नहीं हुआ I वाटरप्रूफ मुख्य पंडाल में 10 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है I श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर इसके दोनों और पाइप के दो अतिरिक्त पंडाल भी बनाए जा रहे हैं I संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पंडाल लगाकर 50 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है I 7  दिन रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन शाला सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है I

*पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग*

आज से प्रारंभ होने वाले कथा के एक दिन पूर्व शनिवार दोपहर को पंडित प्रदीप मिश्रा जी कथा स्थल से पास  फार्म हाउस पर पहुंचे वह 7 दिन तक यहीं से कथा स्थल तक पहुंचेंगे I दोपहर का भजन यहां पर करने के पश्चात वह ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने पहुंचे यहां पर पूजन अभिषेक कर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लिया I

तीर्थ नगरी पहुँचने पर मांधाता विधायक नारायण पटेल और बडवाह विधायक सचिन बिर्ला ने अगवानी की I

मंदिर ट्रस्ट ॐकारेश्वर की और से मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेन्द्र सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , एसडीएम शिवम प्रजापति , ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह , तहसीलदार राजन सस्तीया ने शाल श्रीफल ज्योतिर्लिंग भगवान ॐकारेश्वर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया ।