पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

नागलवाड़ी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश,आरोपियों ने रची थी भाई जीजा भांजा थे कत्ल में शामिल ,मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागलवाड़ी उप निरीक्षक वीर बहादुर सिह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके बाद गुमशुदा मोहन की लाश गोलपुरा के कुए पर मिलने की सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल रवाना हुए मृतक के शव को कुएं से निकलकर शव का निरीक्षण करते मृतक के गले पर धारदार हथियार से कटने के निशान और शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई वही घटना स्थल का निरीक्षण करते व मृतक मोहन के परिजनो व गाव वालो से पूछताछ की ओर जांच के दौरान आई साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की शक की सुई उसके भांजे बबलु, जीजा रामा तथा भाई खजान की तरफ घूमी । जो बार-बार अपने कथनों से बदलकर पुलिस को गुमराह करते रहे, अंत में उन्होंने स्वीकार किया कि बबलु ने मोहन को छुरी पत्ती से गला रेतकर मार दिया था और खुन लगी हुई छुरी वही पर टापरी में ही फेंक दी थी तथा बाद में बबलु रामा तथा खजान ने मोहन की लाश को कंबल में लपेटकर मोहन के शव को कुएं में फेक दिया था ।गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया