पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) की अपराध समीक्षा बैठक।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) की अपराध समीक्षा बैठक।

ज़ोन के सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक बैठक में रहे उपस्थित ।

अपराधों पर नियंत्रण, शासन स्तर पर चल रहे विविध अभियान, लोकसभा चुनाव, पुलिस में तकनीकी नवाचारों के प्रयोग जैसे बिंदुओं पर दिए निर्देश ।*

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण ज़ोन श्री अनुराग द्वारा आज दिनांक 28.02.2024 को अपने कार्यालय में ज़ोन स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आईजी श्री अनुराग द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए विगत 3 वर्षों के भारतीय दंड विधान के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वारंट – समंस, चिन्हित अपराध, लंबित शिकायतों , विभागीय जांच एवं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ज़ोन के सभी एसपी से चर्चा की।
शासन स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे आदतन अपराधियों की जमानत निरस्ती और गुमशुदा बालक – बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान में निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ‌
आईजी श्री अनुराग द्वारा निर्देशित किया गया कि ज़ोन की सभी पटाखा फैक्ट्री एवं विस्फोटक संग्रहण केंद्रों की निरंतर चेकिंग की जावे और उन पर नियम अनुसार कार्यवाही की जावे ।

संपत्ति संबंधी अपराध में गिरफ्तारशुदा आरोपियों के डोज़ियर – हिस्ट्री शीट तैयार करने एवं ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निरंतर पेट्रोलिंग और प्रभावी चेकिंग करने पर जोर दिया।
संगठित अपराध में संलिप्त गैंग की पहचान करें । अवैध शराब तथा अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त सिकलीगरों पर प्रभावी कार्यवाही की बात कही।
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्य करने हेतु कहा ।
आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी माह में शिवरात्रि, रमजान,ईद, होली एवं भगोरिया जैसे त्यौहार और मेलों का आयोजन होना है, जिसमें समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी सर्विलांस रखा जावे।
पुलिस में हो रहे तकनीकी प्रयोग जैसे eFIR के प्रचलन को न सिर्फ बढ़ाया जाए बल्कि आमजन को भी इस बारे में जागरूक किया जावे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी DPM एवं FIP पोर्टल के माध्यम से अवैध प्रवासियों की जानकारी एकत्रित की जावे और इस संबंध में होटल संचालकों को जागरूक किया जावे ।
प्रवासी मजदूर एवं मुसाफिरों के जांच सत्यापन की बात भी उनके द्वारा कही गई।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री बीरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद, पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास उपस्थित रहे।