थप्पड़ मारने के वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार को हटाया

पानसेमल क्षेत्र में एक घटना के जिसमें तहसीलदार के द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर बडवानी ने आदेश करते हुए तत्काल प्रभाव से तहसीलदार को वहां से हटाते हुए बड़वानी कलेक्ट्रेट पर पदस्थ किया है वहीं उनके स्थान पर एक अन्य तहसीलदार को तैनात किया है गौरतलब है कि तहसीलदार और युवक के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो में तहसीलदार के द्वारा युवक को थप्पड़ मारने की बात की जा रही है , मामले में जब पड़ताल की तो पानसेमल ब्लाक के ग्राम मेंदराना के किसान वंतर बारेला ने बताया की खेत की मेढ़ के विवाद के चलते तहसीलदार आए थे उस समय उनका लड़का रविंद्र मोबाइल से वीडियो बना रहा था जिसपर तहसीलदार ने पास बुलाया और थप्पड़ मार दिया था घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है , सोशल मीडिया पर आदिवासी किसान से मारपीट को लेकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी वही मामले में पानसेमल एसडीएम से मीडिया ने बात की तो एसडीएम सिसोदिया ने बताया की ग्राम मेंदराना में किसानों के खेत के रास्ते का विवाद था जिसको लेकर नायब तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर टीम रास्ता खुलवाने गई थी और जो थप्पड़ मारने की बात संज्ञान में आई है उस मामले की जांच की जाएगी , घटना के वायरल वीडियो को भी जांच में लिया जाएगा , थप्पड़ मारा या नही इस बारे में जांच के बाद ही स्पष्ट होगा परंतु इस सब के बीच अचानक कलेक्टर बडवानी द्वारा तहसीलदार को हटा दिया गया जिससे कहीं ना कहीं यह लगता है कि वह थप्पड़ कांड बिल्कुल सही होगा